‘मैं बंगला नहीं लूँगा जी’ इमरान खान के बहाने कुमार विश्वास ने केजरीवाल को मारा ताना
पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह टैक्सपेयर्स का पैसा बचाने के लिए प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम के आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगे। दरअसल इमरान खान ने देश से वीआईपी कल्चर खत्म करने के उद्देश्य से यह फैसला किया है। वहीं इमरान खान के इस ऐलान पर भारत में भी खूब चर्चा हो रही है। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इसे लेकर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘शपथ से पहले इमरान खान कह रहे हैं “मैं बंग्ला नहीं लूंगा जी”
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भी ऐलान किया था कि वह सीएम बनने के बाद आधिकारिक बंगले में नहीं रहेंगे और ना ही कोई सिक्योरिटी लेंगे। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायकों के भी आधिकारिक कार और सिक्योरिटी ना लेने की घोषणा की थी। हालांकि सीएम बनने के बाद केजरीवाल सरकारी बंगले में शिफ्ट हो गए थे। यही वजह है कि इन दिनों आम आदमी पार्टी में हाशिए पर चल रहे कुमार विश्वास ने इमरान खान के बयान को माध्यम बनाते हुए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। कुमार विश्वास के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल की खूब आलोचना भी कर रहे हैं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का सीएम बनने के तुरंत बाद ही उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर सरकारी बंगले की मांग कर दी थी। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा था। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वहां 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में इमरान खान की अगुवाई वाली तहरीक ए इंसाफ पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसके बाद इमरान खान जल्द ही पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का पद संभाल सकते हैं। सरकारी बंगला ना लेने का ऐलान करते हुए इमरान खान ने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला कर लिया है कि हम प्रधानमंत्री आवास का क्या करेंगे। इस राजसी घर में रहते हुए मुझे शर्म महसूस होगी, इसलिए इस बंगले को एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट या फिर लोगों के कल्याण के लिए किसी संस्था में तब्दील कर दिया जाएगा। इमरान खान ने कहा कि वह सादगी से रहेंगे।