मैच जिताऊ पारी खेलने के बावजूद रॉस टेलर का वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया मजाक
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से रिटायर होने के बाद कमेंट्री और ट्विटर पर विस्फोटक अंदाज अपनाए रहते हैं। अपने चुटीले ट्वीट्स से फैंस को लोट-पोट करने वाले वीरू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने वालों की अलग अंदाज में तारीफ करते हैं। मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की ओर से मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रॉस टेलर भी वीरू के फंदे में आ गए। रॉस टेलर दुर्भाग्यूपर्ण तरीके से 95 के निजी स्कोर पर मैच के आखिरी पलों में आउट हुए। सहवाग ने मैच खत्म होने पर ‘टेलर’ का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘दर्जी’ कहा। सहवाग ने रॉस टेलर की तारीफ तो की मगर उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें (टेलर) दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर से निपटना पड़ा था।
सहवाग ने ‘टेलर’ के उपनाम को लेकर पहली बार मजाक नहीं उड़ाया है। उन्होंने नंवबर 2016 में भी ऐसा ही किया था जब रॉस टेलर ने गलती से वीरू को टैग कर दिया था। उस समय न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर थी। वीरू ने टेलर के साथ-साथ टॉम लैथम का भी मजाक उड़ाया। टेलर ने न्यूजीलैंड को 80 पर 3 विकेट के स्कोर से उभारा और शतकवीर लैथम के साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी की।