मोदी का नाम लेते हुए डर लगता है… भारत से तनाव के बीच PAK के सांसद ने अपने ही पीएम को क्यों बुलाया बुजदिल, पढ़ें

भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हुए अभी चार दिन भी नहीं हुए हैं और पाकिस्तान में अपनी ही सरकार के लिए वहां के सांसद खरी-खरी सुनाना शुरू कर चुके हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान की संसद का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वहां के सांसद शाहिद खट्टर ने अपनी ही सरकार को घेरते दिख रहे हैं.
इस वीडियो में सुना जा सकता है कि किस तरह के वहां के सांसद पीएम शाहबाज को बुजदिल बुला रहे हैं. पाकिस्तान के इस सांसद ने कहा कि हमारे पीएम तो नरेंद्र मोदी का नाम भी नहीं ले सकते हैं, उन्हें डर लगता है. ऐसे वो पीएम या लीडर अपनी सेना को क्या पैगाम दे सकता है.
आपको बता दें कि बीते गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सेना ने उसके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में न केवल 2 F-16 समेत पाकिस्तान के 4 फाइटर जेट को नष्ट कर दिया है बल्कि पाकिस्तान के पंजाब में एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया है. इस एक जोरदार चोट से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और युद्धक्षेत्र में उसकी क्षमताओं को एक बड़ा झटका लगा है. चलिए समझते हैं इस्लामाबाद के AWACS विमान के तबाह होने से पाकिस्तान अंधा कैसे हो गया है.
भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ है. इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन पाकिस्तान के कई शहर तबाह हो गए हैं. वहां धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. भारतीय मिसाइलों ने यहां भारी तबाही मचाई है. सबसे ज्यादा जिन शहरों को नुकसान हुआ, उनमें लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर और पेशावर शामिल हैं.