मोदी की मां का फर्जी वीडियो शेयर करके निशाने पर किरन बेदी, सोशल मीडिया ने पूछा-ऐसे कैसे आईपीएस बन गईं
पूर्व आईपीएस और वर्तमान में पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी पीएम मोदी की मां का फर्जी वीडियो शेयर कर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। बीते दिनों उन्होंने एक वृद्ध महिला का वीडियो शेयर उसे हीराबेन मोदी का बताया था। तब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ’97 साल की उम्र में दिवाली का उत्साह देखने लायक है। ये पीएम नरेंद्र मोदी की मां हिराबेन हैं जो अपने घर में दिवाली मना रही हैं।’ हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए अन्य ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सदगुरु द्वारा मुझे वीडियो की गलत पहचान बताई गई। लेकिन इतने जोश के लिए मैं इस मां को सैल्यूट करती हूं। मुझे आशा है इतनी उम्र में मुझमें भी ऐसा ही जोश होगा।’
कई यूजर्स ने उनकी इस सफाई पर खिंचाई की है। हमसा कोया लिखते हैं, ‘बिल्कुल, आपकी जिम्मेदारी थी कि शेयर करने से पहले वीडियो वेरीफाई किया जाए।’ सय्यद लिखते हैं, ‘बहुत बार जब मैं आपके ट्वीट देखता हूं तो 2015 के चुनाव परिणामों पर मैं भगवान का शुक्रिया अता करता हूं।’ रवींद्र लिखते हैं, ‘शायद तब आईपीएस और आईएस की परीक्षा काफी आसान रहती होगी, है ना??’ पाउल क्रातिं लिखते हैं, ‘अब मैं समझा दिल्ली की जनता ने क्यों आपको अस्वीकार कर दिया।’ दीपक रॉय लिखते हैं, ‘मुझे भी गलती से बताया गया कि आप एक साहसी महिला हैं। लेकिन आप हैं नहीं।’ सिराजुद्दीन लिखते हैं, ‘जानकर चिंता होती है कि आप पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। शुक्रिया दिल्ली जिसने तुम्हें स्वीकार नहीं किया।’