मोदी सरकार के मंत्री के बयान पर भड़के आईएएस अफसर, सीएम से मिलकर की शिकायत
ओडिशा में आईएएस अफसरों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आईएएस अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम में आइटी सचिव अशोक मीणा के खिलाफ टिप्पणी की। सोमवार (21 मई) को केंद्रीय मंत्री भुवनेश्वर में राष्ट्रीय डाटा सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को अपना बता कर वाहवाही लूट रही है। उन्होंने ओडिशा के इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईटी) विभाग के मुख्य सचिव अशोक मीणा का नाम लेते हुए कहा कि मीणा जी ऐसा मत करीए। उन्होंने कहा कि आप यह कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का 90 प्रतिशत फंड केंद्र सरकार देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन योजनाओं का क्रेडिट खुद लेती है। मीणा जी ऐसा मत करीए।
सरकारी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री द्वारा आईएएस अफसर का नाम लेने से यहां आईएएस एसोसिएशन नाराज है। एसोसिएशन के सचिव विशाल देव ने कहा है कि तीन बार एक आईएएस का नाम लेकर केंद्रीय मंत्री उन्हें निजी तौर पर टारगेट कर रहे हैं। हमने इसके खिलाफ मुख्यमंत्री के सामने अपना विरोध जताया है। कम से कम आठ कर्मचारी संगठनों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बारे में आईएएस संघ के सचिव विशाल देव ने कहा कि आईएएस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं,फिर भी हम पर बार-बार हमला बोला जा रहा है। केंद्रीय मंत्री का सार्वजनिक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी पर ऐसी टिप्पणी करना निंदनीय है। इससे आईएएस अधिकारियों के मानसिक रूप से प्रभावित होते हैं।
इधर केंद्रीय मंत्री के इस बयान और आईएएस अफसरों की उसपर नाराजगी जताने के बाद इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजू जनता दल के प्रवक्ता सश्मित पात्रा ने केंद्रीय मंत्री पर आईएएस अफसरों को धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधान इससे पहले भी कई बार आईएएस अफसरों के साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं। इधर ओडिशा के बीजेपी नेता पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि बीजेपी बीजू जनता दल की असफलताओं को सामने लाने का काम कर रही है जो बीजेडी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।