मोदी सरकार पर फिर बरसा भाजपा का यह सांसद, बोले- पीएम की दिलचस्पी के बावजूद नहीं हुआ काम
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर अपने ही सांसद के निशाने पर है। पार्टी सासंद शांता कुमार ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि एफसीआई में बदलाव को लेकर दिये गये अहम सुझावों पर अब तक कोई काम नही हुआ है। शांता कुमार का कहना है कि एफसीआई के पुनर्गठन को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने गहन जांच पड़ताल के बाद साल 2015 के जनवरी महीने में अपनी रिपोर्ट दी और एफसीआई में कुछ अहम बदलाव करने के लिए सुझाव भी दिये। लेकिन शांता कुमार का कहना है कि इन सुधारों को लागू कर पाने में अब तक मोदी सरकार नाकाम रही है।
शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में एक ख़त लिखा है। अपने ख़त में शांता कुमार ने लिखा है कि आजादी के बाद से अब तक देश में तीन लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है। देश में अभी भी कई किसानों की स्थिति बेहद खराब है। बीते बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि एफसीआई में सुधार के लिए जो कमेटी बनाई गई थी उसके अध्यक्ष वो खुद थे।