मौलाना के खिलाफ सपोर्ट में आए NDA सांसद, डिंपल ने जानिए दिया क्या जवाब?

संसद में सोमवार सुबह अलग नजारा था. एनडीए के सांसद पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. यह प्रदर्शन विपक्ष के खिलाफ नहीं, बल्कि एक विपक्षी सांसद के समर्थन में हो रहा था. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर एक मौलाना की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए सांसद यह प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि इस समर्थन में भी सियासत घुली हुई थी. डिंपल के जरिए अखिलेश को घेरने की रणनीति थी. उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे थे. संसद परिसर में डिंपल पहुंची, तो एनडीए सांसदों की मंशा भांप गईं. NDA सांसदों के प्रदर्शन पर उन्होंने जवाबी वार किया. सपा सांसद ने कहा कि अच्छा होता कि सत्तापक्ष के लोग मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना और सेना की एक महिला अधिकारी पर BJP नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर भी इसी तरह खड़े होते.
उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी बात है कि उनके खिलाफ टिप्पणी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साजिद रशीदी नामक एक मौलाना ने एक टेलिविजन चैनल के कार्यक्रम में डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनके खिलाफ लखनऊ में एक मामला दर्ज किया गया है. डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एनडीए के कई सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट विरोध प्रदर्शन किया.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल ने मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने की घटना और सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों का हवाला दिया. उन्होंने यह भी कहा कि रशीदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना अच्छी बात है.
दरअसल, पिछले दिनों अपने पति सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा कुछ अन्य पार्टी सांसदों के साथ डिंपल संसद के निकट स्थित एक मस्जिद में गई थीं. मस्जिद में उनके पहनावे को लेकर रशीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की.