यूएन की संस्था ने बलात्कारी गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत से मांगा समर्थन

संयुक्त राष्ट्र की जल-संरक्षण पर ध्यान देने वाली इकाई ने बलात्कार के दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम सिंह और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां से समर्थन मांगा है। यूएन वाटर के ट्विटर हैंडल से ‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’ हैशटैग के साथ किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ‘प्रिय हनीप्रती इंसां, हमें आशा है कि आप और गुरमीत राम रहीम अपना समर्थन देंगे। #WorldToiletDay” यूएन के ट्विटर हैंडल द्वारा एक अपराधी से समर्थन मांगे जाने पर यूजर्स हैरान हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि ‘क्या हरियाणा सरकार आपका अकाउंट चला रही है?’ अनामिका नाम की यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ‘सामाजिक कार्यों में कमाल का काम करने वाले गुरमीत राम रहीम को इनवाइट करने का मैं स्वागत करती हूं। आशा करती हूं कि वह इसे कबूल कर सकेंगे।’ सोहेल ने लिखा, ‘यूएन भी भारत को ट्रोल कर रहा है। पूरी दुनिया जानती है कि भारत को अपने अपराधियों से प्यार है।’ जिम्मी ने लिखा, ”इधर बाबाजी ने जेल में पानी पीना छोड़ दिया, उधर यूएन वाले बाबा से सपोर्ट मांग रहे हैं।” कृष्णा ने चुटकी ली, ‘मुझे लगता है कि यूएन के जल विभाग में गुरमीत राम रहीम का कोई सच्चा भक्त बैठा है।’