यूपीः ईसाई संस्था ने छात्रा को हिजाब पहनने से रोका, घर वालों से कहा- बच्ची को ले जाओ इस्लामिक स्कूल
उत्तर प्रदेश के बारबंकी जिले में एक मिशनरी संस्था ने मुस्लिम छात्रा के स्कूल परिसर में हिजाब पहनने पर रोक लगाई है। स्कूल प्रबंधन का इस बाबत कहना है कि छात्रा के ऐसा करने से वहां के ड्रेस कोड का उल्लंघन होगा। जबकि स्कूल की प्रिंसिपल का और हैरान करने वाला बयान आया है। उन्होंने छात्रा के अभिभावकों से कहा कि अगर उन्हें दिक्कत आ रही है, तो वे उसे इस्लामिक स्कूल में दाखिला दिला लें। स्कूल के इस आदेश पर छात्रा के पिता रिजवी ने स्कूल की प्रिंसिपल को पहले चिट्ठी लिखी थी, ताकि उसे हिजाब पहनने की अनुमति मिल सके। लेकिन स्कूल की ओर से जवाब कुछ और ही आया। कहा गया, “स्कूल अपने नियमों से किसी प्रकार की छूट नहीं दे पाएगा। आपको यह स्पष्ट किया जाता है कि यह स्कूल अल्पसंख्यकों के लिए है। मगर अल्पसंख्यक श्रेणी में भी कई समुदाय आते हैं और ऐसे में एक समुदाय अपने नियम बाकी पर नहीं थोप सकता।”