यूपीः जब सांप लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गई
अक्सर ही हमने देखा है कि अगर किसी व्यक्ति को कोई जहरीला जीव जैसे की सांप, बिच्छु काट लेता है तो वह व्यक्ति चीखने चिल्लाने लगता है, घबरा जाता है, बेहोश हो जाता है, डर जाता है, रोने लगता है और ऐसा होना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि जहरीले सांप का शिकार हुआ व्यक्ति डरने के बजाए हिम्मत दिखाते हुए सांप ही को पकड़ ले, जाहिर सी बात है ऐसा आपने कभी नहीं देखा होगा। सुनने में यह स्थिति नामुमकिन सी भी लगती है, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा हुआ है और उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुआ है। यहां एक लड़की को जब सांप ने काटा तो उसने ऐसी हिम्मत दिखाई जिससे हर कोई हैरान हो गया।
हम बात कर रहे हैं हरदोई में घटी उस दिलचस्प और चौंकाने वाली घटना के बारे में जिसे जानकर आपको एक बार में विश्वास ही नहीं होगा। यहां लोनार थाना क्षेत्र के सराय राघव गांव में लक्ष्मी नाम की एक लड़की खाना बनाने के लिए जलाऊ लकड़ियां खोजने के लिए झाड़ियों के बीच पहुंची थी, वहीं जब वह लकड़ियां बिन रही थी, उसे ढाई से तीन फीट लंबे सांप ने डस दिया। ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग सांप से डसने से डर जाते हैं, लेकिन लक्ष्मी ने जो किया उसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।
यूपी तक के मुताबिक लक्ष्मी ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और अपने पिता को आवाज लगाई। बेटी की आवाज सुनकर पिता उसके पास पहुंचे, तो देखा कि लक्ष्मी अपने हाथों में सांप को पकड़े हुए थी, यह नजारा देखकर वह काफी चौंक गए। पिता को पूरी स्थिति जानने और समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। उन्होंने समय खराब न करते हुए सांप को लक्ष्मी के हाथ से लेकर एक बोतल में बंद कर दिया और अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने लक्ष्मी की जांच की और उसके पिता ने पूरा माजरा डॉक्टरों को बता दिया। डॉक्टर्स खुद यह बात जानकर काफी हैरान रह गए कि एक लड़की इस तरह का काम कैसे कर सकती है।