यूपी: कांस्टेबल ने चिट्ठी लिख लगाई गुहार- छुट्टी दे दो दारोगा जी, परिवार बढ़ाना है!
यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल की छुट्टी के लिए अर्जी चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रदेश के महोबा जिले में तैनात कांस्टेबल ने 30 दिन की छुट्टी के लिए जो वजह बताई वो हैरान करने वाली है। सोम सिंह नाम के इस कांस्टेबल ने थाना इंचार्ज को लिखी अर्जी में गुहार लगाई है कि उसे परिवार बढ़ाने के लिए 23 जून से एक महीने की छुट्टी चाहिए। अर्जी मिलने पर कोतवाली पुलिस थाने के थाना इंचार्ज ने उसपर ‘फॉर फैमिली डेवलपमेंट’ लिखकर विभाग को आगे फॉरवर्ड कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं थाना इंचार्ज ने दरियादिली दिखाते हुए 30 दिन की जगह 45 दिन की छुट्टी देने की सिफारिश भी की। ये पूरा मामला पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा। आला अधिकारियों को इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि शायद छुट्टी लेने के इस कारण पर उनकी जगहंसाई हो सकती हैय़। इसीलिए इससे बचने के लिए सिपाही से छुट्टी की कोई और वजह बताते हुए दोबारा अर्जी ली गई।
दोबारा पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नाम लिखी गई चिट्ठी में सोम सिंह ने लिखा कि अत्यंत आवश्यक कार्य के लिए घर जाना है जिसके लिए 24 जून से 10 दिन का आकस्मिक अवकाश दिया जाए। महोबा के पुलिस अधीक्षक एन कोलांचि ने उसी अर्जी पर नोट लिखते हुए 10 दिन के लिए छुट्टी मंजूर कर दी। हालांकि पुलिस अधीक्षक एन कोलांचि का कहना है कि सोम सिंह ने छुट्टी के लिए पहले कोई अर्जी ही नहीं दी थी। उन्होंने ये भी कहा कि किसने और कैसे उसे वायरल किया, इसकी सीओ, सिटी से जांच कराई जा रही है।
मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला कांस्टेबल सोम सिंह भी दबी जुबान में पहली अर्जी को फर्जी बता रहा है। उसका कहना है कि उसे नहीं पता कि ये किसकी हरकत है।