यूपी: दमकल विभाग के पास नहीं है गाड़ियों के लिए डीजल, शोपीस बनकर खड़े हैं वाहन

नई दिल्ली/नोएडा, (पवन त्रिपाठी): उत्तर प्रदेश में दमकल विभाग एक ऐसा जरूरी विभाग है, जिसके न होने से त्राहि-त्राहि मच सकती है. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से विभाग की भी अनदेखी हो रही है. उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले हाईटेक शहर नोएडा में दमकल विभाग की गाड़ियों में डीजल के लिए बजट नहीं है, जिसकी वजह से सारी दमकल की गाड़िया अग्निशमन के दफ्तरों में ही खड़ी हुई है. 50 लाख के बकाए के चलते पेट्रोल पंप मालिकों ने दमकल विभाग की उधारी बंद कर दी है, जिसकी वजह से सारी दमकल की गाड़ियां सिर्फ अग्निशमन दफ्तरों में खड़े होकर रह गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, 16 दिन से दमकल विभाग फिलहाल सरकार से फंड आने की आस लगाए बैठा हैं. नोएडा में कुल 5 फायर स्टेशन हैं जबकि गौतमबुद्धनगर में 9 स्थाई और 2 अस्थाई फायर स्टेशन हैं. जिनमें 6 पेट्रोल पंपो से डीजल खरीदा जाता हैं. लेकिन विभाग पर 50 लाख रुपये बकाया होने के चलते कुछ पेट्रोल पंपो ने तेल की आपूर्ति विभाग को देना बंद कर दिया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *