यूपी निकाय चुनाव: 12 से ज्यादा आप उम्मीदवारों को मिली जीत, गदगद हुई पार्टी

उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के दर्जन भर से अधिक उम्मीदवारों की जीत से पार्टी उत्साहित है. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इसे उत्तर प्रदेश में आप की दस्तक बताते हुये कहा कि यह चुनाव परिणाम आप द्वारा देश में बदलाव की राजनीति के लिये चलाये जा रहे आंदोलन की जनता में स्वीकार्यता का स्पष्ट संकेत है. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के आज दोपहर बाद तक घोषित चुनाव परिणामों में आप को राज्य के विभिन्न जिलों में निगम पार्षद और सभासद के दर्जन भर से अधिक और नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों को विजय घोषित किया गया है. सिंह ने ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की चुनावी जीतै की शुरआत हो चुकी है जय हिंद।

इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने भी उत्तर प्रदेश में आप प्रत्याशियों की जीत को उत्साहजनक बताया। विश्वास ने निगम चुनाव में भाजपा की जीत और बसपा के मुख्य विपक्षी दल बनने पर दोनों दलों को बधाई देते हुये कहा विजयी भाजपा और विपक्ष में आई बसपा को बधाई, भाई संजय सिंह के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं, नेताओं, दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों ने रैलियों-रोड शो के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में जो दिन-रात प्रचार किया, उसके लिए साधुवाद। हम एक कदम आगे बढ़े। सिंह ने बताया कि अब तक घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक स्थानीय निकाय चुनाव में आप के तीन उम्मीदवार प्रतापगढ़ और दो दो उम्मीदवार हापुड और रायबरेली सहित दर्जन भर से अधिक प्रत्याशी जीते हैं. इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर आप के तीन उम्मीदवार जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *