यूपी: बीजेपी नेता के सामने लड़की पैरों पर गिरकर मांग रही थी माफी
सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी कस्बे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्रा भाजपा नेता सहित सैकड़ों लोगों के सामने एक शिक्षक के पैरों में गिरकर माफी मांग रही है। बताया जाता है कि छात्रा जिस शख्स के पैरों में गिरकर माफी मांग रही है वह पूर्व में उसका शिक्षक रह चुका है। उसने कोचिंग के नाम पर तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग की। पैसे लेने के बाद भी छात्रा को कोचिंग नहीं दी गई। इससे गुस्साई छात्रा ने कोचिंग संचालक और सरकारी शिक्षक की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी।
बाद में विवाद तब और बढ़ गया जब शिक्षक भाजपा के तमाम स्थानीय नेताओं को लेकर छात्रा के पास जा पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों लोगों के सामने छात्रा को माफी मांगने पर मजबूर किया गया। इससे सरेआम खुद का अपमान होने की वजह से छात्रा बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और बुरी तरह रोती रही। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोग खड़े होकर वारदात का वीडियो बनाते रहे। भाजपा नेता भी शांत खड़े रहे और तमाशा देखते रहे।
रिपोर्ट के मुताबिक 18 जून को आरोपी शिक्षक आलोक राजपूत को छात्रा ने अपने एक साथी संग चप्पलों से पीटा था। छात्रा का आरोप था कि आरोपी शिक्षक ने कोचिंग के नाम पर उससे 3 हजार रुपए तो वसूल लिए लेकिन कोचिंग नहीं दी। बाद में जब छात्रा ने पैसे वापस दिए जाने की मांग की तो शिक्षक उसपर बुरी तरह भड़क गया। कथित तौर पर छात्रा के गाली-गलौच की गई।