यूपी: बीवी ने रोटियां जला दीं, गुस्साए शौहर ने दे दिया तीन तलाक
उत्तर प्रदेश में एक महिला को सिर्फ इसलिए पति ने तलाक दे दिया कि रोटी बनाते उससे जल गई। महिला ने कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की है।यह घटना यूपी के महोबा जिले के पहरेठा गांव की है। 24 वर्षीय पीड़ित महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बंशराज यादव ने कहा कि महिला की शिकायत पर घरेलू हिंसा का मामला पति के खिलाफ दर्ज किया गया है।
शिकायत के मुताबिक पिछले साल उसकी शादी हुई थी।महिला ने कहा कि तीन तलाक देने से तीन दिन पहले उसके पति ने सिगरेट से उसे जलाकर जख्मी भी कर दिया था।तीन तलाक की ऐसी घटनाएं तब सामने आ रहीं हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सुनवाई के दौरान तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। कहा था कि यह संविधान के आर्टिकल 14 का खुलेआम उल्लंघन है, जिसमें सभी के लिए बराबर कानून का प्रावधान है। हालांकि तीन तलाक बिल अभी राज्यसभा से पास नहीं हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने तीन तलाक पर केंद्र सरकार के रुख को सही साबित कर दिया था। केंद्र सरकार का मानना है कि तीन तलाक से महिलाओं के बुनियादी अधिकारों का हनन होता है। तमाम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिन्हें वाट्सअप और स्काइप से भी तीन तलाक पतियों ने दिया था। उनकी अर्जियों पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध करार दिया था।पांच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार को छह महीने के भीतर कानून बनाने को कहा था।