यूपी में वोटों की गिनती शुरू, योगी के सहयोगी विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, कर्नाटक-झारखंड में भी फंसा पेंच

Rajya Sabha Elections 2018 Results Live: उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इसकी इजाजत दे दी है। इस बीच बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के एक विधायक कैलाश सोनकर द्वारा भी क्रॉस वोटिंग की खबर आई है। इस पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहले से नाराज चल रहे थे लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें मना लिया था। बावजूद इसके राजभर के विधायक ने पलटी मारी है। हालांकि,  बीजेपी के आठ और सपा के एक उम्मीदवार की जीत तय है मगर बसपा के भीमराव अंबेडकर पर संशय बरकरार है। उधर, कर्नाटक में भी वोटों की गिनती रुक गई है। झारखंड में भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जेवीएम विधायक प्रकाश राम का वोट रद्द करने की मांग की है।

बता दें कि अगले महीने दस राज्यों से राज्यसभा की 58 सीटें खाली हो रही हैं, लेकिन 33 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। आज सियासी रूप से बेहद अहम उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई है। यहां पर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपना नौंवां कैंडिडेट खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक कर दिया है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट पर जीत के लिये 37 विधायकों के मत की दरकार होती है। उत्तर प्रदेश में अब तक दो विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबर आ रही थी जो बढ़कर तीन हो गई है। ये विधायक है बीएसपी विधायक अनिल सिंह और एसपी विधायक नितिन अग्रवाल और सुहेलदेव भारत समाद पार्टी के कैलाश सोनकर। पहले दोनों विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के पक्ष में वोट किया जबकि सोनकर ने बसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को वोट दिया है।

 

-उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू। सीसीटीवी फुटेज देखकर चुनाव आयोग शुरू कराई काउंटिंग।

-उत्तर प्रदेश में एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के विधायक कैलाश सोनकर ने क्रॉस वोटिंग की है।
-उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनाव में वोटों की गिनती रुकी। बैलेट पेपर पर कुछ विवाद के बाद चुनाव आयोग ने काउंटिंग रोकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *