यूपी: शहीद BSF जवान का शव घर पहुंचा, सरकार ने दी 25 लाख रुपये की सहायता
जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान देवरिया निवासी सत्यनारायण यादव व फतेहपुर के जवान विजय कुमार पांडेय का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ला गया है। इस बीच राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। देवरिया की सदर कोतवाली के बांसपार बैदा गांव के निवासी सत्यनारायण यादव बीएसएफ की 33वीं बटालियन में एडिशनल सबइंस्पेक्टर (एएसआइ) पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में थी।
ज्ञात हो कि शनिवार रात पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई थी जिस दौरान सत्यनारायण को गोली लग गई और वह शहीद हो गए। सोमवार की सुबह पांच बजे शहीद का शव गांव पहुंचा। बीएसएफ जवान सत्यनारायण के शहीद होने के बाद गोरखपुर के ग्राम बेदा निवासी उनकी चाची रामरती देवी (80) ने भी सोमवार तड़के दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन में अखनूर सेक्टर (जम्मू) में की गई गोलीबारी में शहीद फतेहपुर निवासी बीएसएफ जवान विजय कुमार पांडेय का शव देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा। सोमवार को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के उनका अंतिम संस्कार किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में बीएसएफ के शहीद जवान सत्यनारायण यादव और फतेहपुर निवासी कॉन्सटेबल विजय कुमार पांडेय के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। राज्य सरकार की ओर से शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।