यूपी: 200 बसपा कार्यकर्ताओं की ‘घर वापसी’, पार्टी नेता बोले- बीजेपी से भी कुछ संपर्क में
गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ जोन कैडर के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने ‘घर वापसी’ कर ली। दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जो कार्यकर्ता बसपा छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हुए थे, उनमें से 200 कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को फिर से बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। लगातार विद्रोह और दल-बदल से जूझ रही बसपा के लिए यह बड़ी ही राहत की खबर है। सूत्रों के अनुसार, बसपा की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के साथ साल 2017 में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़कर अन्य पार्टियों की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। विधानसभा चुनावों में बसपा को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा था।
दरअसल अगस्त 2017 में इंद्रजीत सरोज ने मायावती पर विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट बेंचने का आरोप लगाया था। सरोज के इन आरोपों के बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। 4 बार विधायक और बसपा के संस्थापक सदस्य इंद्रजीत सरोज के साथ बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी थी। इन्हीं कार्यकर्ताओं में से 200 ने गुरुवार को घर वापसी कर ली है। बसपा के एक सदस्य का कहना है कि बहुत सारे लोग, खासकर भाजपा से, हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही आने वाले दिनों में ये लोग भी घर वापसी कर सकते हैं।