ये नंबर डायल करते ही आपके फोन की स्क्रीन पर होंगी आपके बैंक की अकाउंट डिटेल्स
बैंकिंग को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आसान बनाया जा रहा है। इसके अलावा अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है तो आपको अपने अकाउंट से संबंधित हर सूचना बैंक उपलब्ध करवाती रहती है। हम मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से आसानी से अपने बैंक के अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमारे पास एक्टिव इंटरनेट होना चाहिए, लेकिन जब हमारे पास एक्टिव इंटरनेट नहीं होता है तब हमारे पास दूसरा तरीका है बैंक के टॉल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करके भी बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं पर ये थोड़ा कठिन है। आज हम आपको वो आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी भी बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं वो भी सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक नंबर डायल करके। जब आप पहली बार इस कोड को डायल करके अपनी डिटेल्स मांगेंगे तो कुछ डिटेल्स देनी पड़ेंगी जैसे बैंक का नाम, कार्ड नंबर आदि। इसके बाद जब भी बैंक डिटेल्स चैक करेंगे तो यह डिटेल्स नहीं देनी होंगी।