ये हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजिस की लिस्ट जारी हो चुकी है। शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार, (2 नवंबर, 2017) को यह सूची जारी की। सूची दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी की गई। टॉप 10 की यह सूची, तनीकी क्षेत्र के 3000 शिक्षण संस्थान, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में से चुने गए हैं। यह सूची नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा तैयार की गई है। टॉप 10 की लिस्ट में टॉप 7 पर देश के IITs को मिली है। इनमें इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नॉलोजी (IIT), मद्रास, IIT बॉम्बे, IIT खड़गपुर, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT रुड़की और IIT गोवाहाटी हैं। चलिए एक नजर डालते हैं टॉप 10 की लिस्ट पर।

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गोवाहाटी
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
जादवपुर यूनिवर्सिटी
इंडियन इंस्टिट्यू ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद

इसके अलावा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क ने कई अन्य टॉप कॉलेज की लिस्ट भी जारी की है। टॉप 10 के बाद जिन संस्थानों ने बेस्ट रैंकिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई है वह इस प्रकार है- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) तिरुचिरापल्ली, NIT राउरकेला, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केमिकल टेक्नोलॉजी, IIT इंदौर, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस (पिलानी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंगसाइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर, आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी पटना और जामिया मिलिया इस्लामिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *