ये हैं साल 2017 की नहीं भूलने वाली 10 तस्वीरें
साल 2017 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। ये साल भी कुछ खुशियां और कुछ गम की खबरों के साथ बीत ही गया। इस साल की अलग अलग मौके पर ली गई कुछ तस्वीरें ऐसी रहीं जो हमेशा के लिए लोगों के दिलो -दिमाग पर अंकित हो गईं। साल खत्म होने पर हम आपको दिखा रहे हैं इस साल का एक फोटो रिकैप। इन पिक्चर्स को देखकर आपकी साल भर की यादें फिर से ताजा हो जाएंगी। ये सारी तस्वीरें इंडियन एक्सप्रेस की फोटो टीम द्वारा क्लिक की गई हैं और ये लिस्ट नेशनल फोटो एडिटर नीरज प्रियदर्शी ने तैयार की है।
इस साल मई-जून के समय गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग में करीब 104 दिन तक हड़ताल चली। इसके बाद तिब्बती मूल के लोगों ने दार्जिलिंग में एक शांति मार्च का आयोजन किया। (Express photo by Partha Paul)
इस साल 1 जुलाई को देश में जीएसटी लागू किया गया। जीएसटी लागू होने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली नॉर्थ ब्लॉक के अपने ऑफिस में फाइलों को देखते हुए। (Express photo by Renuka Puri)
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में दो दिन के अंदर करीब 30 बच्चे दिमागी बुखार के चलते चल बसे। मां की गर्दन से चिपके इस बिमार बालक की इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान इस भयानक बिमारी की तरफ खीचा। (Express photo by Vishal Srivastav)
ये साल महिला खिलाड़ियों के भी नाम रहा। हॉकी और क्रिकेट में महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तो दूसरे खेलों में भी महिला खिलाड़ियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को बॉस्केटबॉलर प्रशांति सिंह की मां अर्जुन अवॉर्ड समारोह के लिए तैयार करती हुईे। (Express photo by Renuka Puri)