योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, खेत में उतारना पड़ा हेलीकॉप्टर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। हेलीकॉप्टर को हेलीपैड की जगह खेत में उतारने को मजबूर होना पड़ा।संयोग ठीक रहा कि इस दौरान किसी तरह का हादसा होने से बचा और मुख्यमंत्री सुरक्षित तय कार्यक्रम में पहुंचे। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने अपने बयान में मुख्यमंत्री को सुरक्षित बताया। लैंडिंग से पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर काफी देर तक हैलीपैड के ऊपर चक्कर काटता रहा। पायलट ने हेलीपैड को सुरक्षित नहीं पाया तो एक किलोमीटर दूर स्थित खाली खेत में विमान उतारने का फैसला लिया। जब विमान खेत में उतरा तो अफसर भागते हुए पहुंचे और उन्होने सुरक्षा घेरा बनाकर योगी आदित्यनाथ को लेकर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने तूफान पीड़ितों को चेक बांटा।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कासगंज के लिए दौरा पहले से तय था। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में परिसर में बने हेलीपैड पर योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरना था। मगर कुछ तकनीकी कारणों की वजह से हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से एक किलोमीटर दूर ही खेत में उतारना पड़ा। बीते दिनों आए तूफान के कारण कासगंज इलाके में जान-माल की क्षति हुई थी। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले के सहवार तहसील के पहरौली गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राहत चेक का वितरण करना था। गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों की भी मौत हो गई थी।मुख्यमंत्री सुबह ही दौरे पर पहुंच गए थे।उन्होंने कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की मीटिंग ली।हालांकि कासगंज के पुलिस अधीक्षक(एसपी) पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुए, मुख्यमंत्री ने तमाम लोगों को चेक भी वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *