योगी बोले- पीएम मोदी से गले मिलना राहुल गांधी का राजनीतिक स्टंट, मेरे साथ ऐसा करने से पहले 10 बार सोचेंगे
संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाए जाने पर शुरू हुई सियासत अभी भी जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक स्टंट करार दिया। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के स्टंट को स्वीकार नहीं करते। मेरे साथ ऐसा करने से पहले राहुल गांधी 10 बार सोचेंगे। न्यूज 18 के साथ बातचीत में सीएम योगी ने राहुल गांधी के ऊपर जमकर हमला किया। कहा कि राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं। उनके पास बुद्धि और विवेक नहीं है। जब कोई दूसरे के कहे अनुसार काम करता है तो किसी भी तरह की हरकत कर सकता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बात पर तंज किया कि क्या मायावती और अखिलेश इस बात पर सहमत होंगे? क्या शरद पवार राहुल गांधी के अधीन काम करेंगे? अभी तो पता ही नहीं चल रहा है कि विपक्षी गठबंधन का नेता कौन है।
देश में बढ़ती मॉब लिचिंग की घटनाओं पर सीएम योगी ने कहा कि भीड़ द्वारा की जा रही हिंसक घटनाओं को बेवजह तूल दिया जा रहा है। ऐसे घटनाओं को तूल नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने इसकी निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि गौतस्करी को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके राज में गाय और जनता दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। गौरक्षा के नाम पर हत्या व हिंसा की छूट किसी को नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी का अलग अंदाज देखने को मिला था। अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलने के बाद उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए पप्पू हूं। लेकिन मेरे दिल में आपके लिए नफरत नहीं है। इसके बाद वे अपने सीट से उठकर पीएम मोदी के पास चले गए और उन्हें गले लगा लिया था। खुद पीएम मोदी इस दौरान असहज हो गए थे। बाद में इस घटना पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी थी। कुछ ने इसे सही बताया तो कुछ ने गलत। भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी की आलोचना की। भाजपा सांसद सुब्रह्मणयम स्वामी ने तो राहुल गांधी को बुद्धू बताते हुए कह दिया था कि पीएम मोदी को उन्हें गले नहीं लगने देना चाहिए था। रूस और कोरिया में जहरीली सुई चुभोने के लिए इस तरीके का प्रयोग किया जात है।