रजनीकांत से गठबंधन पर उलझन में कमल हासन, बोले- कलाकारों के चयन जैसा नहीं है राजनीतिक गठजोड़
जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे तमिल अभिनेता कमल हासन ने कहा है कि उन्हें और सुपरस्टार रजनीकांत को इस विचार करना होगा कि चुनाव का सामना करने लिए क्या उन दोनों को हाथ मिलाने और गठबंधन करने की जरूरत है। इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा कि समय ही बताएगा कि क्या वह अपने राजनीतिक सफर में हासन के साथ हाथ मिलाएंगे। उन्होंने पिछले साल 31 दिसंबर को राजनीति में कदम रखने की घोषणा की थी। रजनीकांत ने कहा, ‘‘मैं आपको बता चुका हूं। समय ही इन सवालों का जवाब देगा।’’ अगले लोकसभा चुनावों का सामना करने संबंधी सवाल पर रजनीकांत ने कहा कि वह उचित समय पर फैसला करेंगे।
‘‘व्यवस्था सड़ चुकी है’’ के उनके बयान और इसके तमिलनाडु या भारत के लिए होने या ना होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले तमिलनाडु, आप इसे सही कर लें।’’ इससे पहले 17 जनवरी को भी हासन के साथ समझौता करने संबंधी एक सवाल पर रजनीकांत ने कहा था, ‘‘समय ही इसके बारे में बताएगा। देखते हैं आगे क्या होता है।’’ तमिल पत्रिका ‘आनंद विकटन’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ में उन्होंने कहा, ‘‘रजनी सर ने इस सवाल पर कहा था कि समय ही इसका जवाब देगा और मैं इस विचार का समर्थन करता हूं।’’
हासन अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करने वाले हैं और 21 फरवरी से राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि उन दोनों को पहले संबंधित राजनीतिक दलों की औपचारिक घोषणा करनी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद नीतियां बनाई जाएगीं और यह देखा जाएगा कि क्या इस पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, यह फैसला अभी नहीं लिया जा सकता। साथ ही, जरूरी होने पर हम दोनों को इस पर विचार करने की जरूरत होगी।’’ इसके अलावा, हासन ने कहा कि रजनीकांत के साथ समझौता करने का सवाल फिल्म के लिए कलाकार चुनने की तरह नहीं है क्योंकि दोनों अलग-अलग चीजें है। पिछले साल मई में अपने प्रशंसकों के साथ संवाद में रजनीकांत ने कहा था कि ‘‘व्यवस्था सड़ चुकी है’’ और इसे बदलने की जरूरत है।