रमजान में देवबंद से निकला फतवा: शियाओं के यहां ना खाएं सुन्नी मुसलमान

दारुल उलूम ने एक नया फतवा जारी किया है। रमजान के पाक महीने में इस फतवे के जरिए इफ्तार पर रोक लगाई गई है। अपने फतवे में दारुल उलूम ने सुन्नी मुसलमानों से कहा है कि वो शिया मुसलमानों की तरफ से आयोजित होने वाली इफ्तार में ना जाएं। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद से यह फतवा जारी किया गया है। दारुल उलूम के तीन मुफ्तियों ने यह फतवा जारी किया है। कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले एक युवक ने दारूल उलूम से लिखित रुप में पूछा था कि रमजान के महीने में शिया हजरात की तरफ से रोज इफ्तार पार्टी में सुन्नी मुसलमानों का शामिल होना जायज है?

इसी सवाल का जवाब देते हुए दारूल उलूम ने फतवा जारी कर कहा है कि सुन्नी मुसलमानों को शिया मुसलमानों की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं दारुल उलूम की फतवा विभाग की टीम में शामिल मुफ्ती जैनूल इस्लाम कासमी, मुफ्ती फखरुल इस्लाम और मुफ्ती वकार अली ने कहा कि शियाओं की दावत से सुन्नियों को परहेज रखना चाहिए। वह दावत चाहे इफ्तार की हो या फिर शादी-विवाह की। आपको बता दें कि शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच पहले से ही अलग-अलग इस्लामी मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच दारुल उलूम से आए एक और फतवे से यह विवाद और भी बढ़ सकता है।दारुल उलूम हमेशा ही अपने फतवों को लेकर चर्चे में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *