रयान इंटरनेशनल स्कूल मर्डर केस: आरोपी कंडक्टर के पिता ने कहा-बेकसूर है बेटा, प्रद्युमन की हत्या में फंसाया गया
गुरूग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युमन ठाकुर की हत्या में आरोपी के परिवार वालों ने कहा है कि उनका बेटा बेकसूर है और उसे स्कूल मैनेजमेंट के दबाव में फंसाया गया है। बस कंडक्टर अशोक के पिता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मेरा बेटा निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है, और इसके बीचे स्कूल का हाथ है।’ अशोक की बहन ने कहा कि उनके भाई के पीटा गया और उसपर गलत बयान देने के लिए दबाव डाला गया। अशोक की बहन का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को रिश्वत दिया है और इस वजह से पुलिस उसके भाई को फंसा रही है। बता दें कि अशोक पर 7 साल के प्रद्युमन ठाकुर की हत्या का आरोप है। 8 सितंबर को हुई वारदात में गुरूग्राम पुलिस ने 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था। 42 साल का अशोक इस वक्त तीन दिन की पुलिस हिरासत में है। बता दें कि अशोक दो बच्चों का पिता है। 7 और 9 साल की उम्र के उसके 2 लड़के हैं। और वो रयान इंटरनेशनल स्कूल से 5 किलोमीटर दूर घमरोज गांव में रहता है।