राजदीप ने लिखा गुजरात-हिमाचल चुनाव में नहीं है बीजेपी के सामने कोई बड़ी चुनौती, फिर भी ट्वीट पर कर दिया ट्रोल
ने हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार में गुरुवार (28 सितंबर) को प्रकाशित एक लेख में अनुमान जताया है कि तमाम आलोचनाओं के बावजूद आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी चुनौती मिलती नहीं दिख रही है। राजदीप ने पीएम मोदी की इस बात के लिए भी तारीफ की कि वो “मनचाहे तरीके से” राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बदल देते हैं। राजदीप ने अपने लेख का लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “बीजेपी हिमाचल और गुजरात में चुनाव जीतने की स्थिति में है लेकिन उसे आर्थिक स्थिति का नकार छोड़ना होगा या फिर मतदाताओं के वोट खोने का जोखिम उठाना होगा।” इस पर ट्विटर यूजर्स मनीष ने राजदीप पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि आजकल हर पत्रकार अर्थशास्त्री हो गया है
राजदीप ने अपने स्तम्भ में लिखा है कि मार्च 2019 तक सबको बिजली देने वाली “सौभाग्य योजना” की घोषणा करके घटती विकास दर और रोजगार के संकट से उपजी आशंकाओं को अस्थायी तौर पर टालने में सफल रहे हैं। राजदीप ने लिखा है, “मोदीशास्त्र के प्रभाव में लोग ये भूल गये कि पूर्व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने मई 2017 तक देश के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था।” राजदीप ने लिखा है कि मोदी सरकार की प्रचार नीति के तहत सभी पुरानी योजनाओं को भुलाकर नई योजना को बिल्कुल अलहदा योजना की तरह पेश करती है।