राजनाथ के करीबी नेता ने BJP सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा, बदतमीजी के खिलाफ लिखी पीएम, सीएम को चिट्ठी
उत्तर प्रदेश के हैदरगढ़ से पूर्व भाजपा विधायक और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी नेता सुंदर लाल दीक्षित ने बाराबंकी से भाजपा सांसद प्रियंका रावत के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्य नाथ और राज्य के भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को रावत के खिलाफ चिट्ठी भी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने प्रियंका रावत पर अधिकारियों से अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी कहा है कि सासंद के काम का तरीका राज्य में पार्टी को क्षति पहुंचाने का कारण बन सकता है। चिट्ठी में पूर्व विधायक ने सांसद द्वारा अपने पिता को खुद का प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के फैसले को भी नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। हालांकि सांसद ने हस्तक्षेप के बाद अपने फैसले को बदल लिया है।
चिट्ठी में सुंदर लाल दीक्षित ने पीएम मोदी के उस ड्रीम प्रोजेक्ट का भी ज्रिक किया जिसमे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ‘गांव गोद’ लेने की बात कही गई। इसपर उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका रावत ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है, क्योंकि जिस गांव को उन्होंने गोद लिया है वहां वह बड़ी मुश्किल से गईं हैं।
सांसद प्रियंका सिंह रावत
इस मामले में एक चैनल से बातचीत में दीक्षित ने कहा, ‘राज्य में जबसे भाजपा सरकार बनी है। प्रियंका रावत पार्टी के लिए हानिकारक रही हैं। उन्होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। इसके समानांतर बाराबंकी में वह अपराधियों के साथ अलग संगठन चला रही हैं’
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व में प्रियंका रावत पर सिरौली के एसडीएम अजय कुमार को धमकाने का आरोप लगा चुका है। खबर के अनुसार कुमार तब सरकारी जमीन पर गैरकानूनी अतिक्रमण हटवा रहे थे। इसपर एसडीएम को धमकाते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं बाराबंकी में जीना मुश्किल कर दूंगी।’