राजस्थान बजट 2018: नौकरियों को लेकर बजट में किए गए ये बड़े ऐलान, होंगी बंपर भर्तियां!
राजस्थान सरकार ने सोमवार को अपना नया बजट पेश कर दिया है। बजट में कई अहम घोषणाएं की गई हैं। वहीं रोजगार को लेकर भी कई जरूरी घोषणा की गई है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में। बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार ने अपने बजट में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर रोजगार देने की घोषणा की है। शिक्षा विभाग में 77000 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई है। इनमें 54000 तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500 संस्कृत शिक्षा अध्यापक समेत कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्तियों का ऐलान किया गया है। इसके अलावा गृह विभाग में 5718, प्रशासनिक सुधार विभाग में 11923, स्वास्थ्य विभाग में 6976 पदों, 2000 पटवारी समेत कुल 108000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।
बजट भाषण के दौरान सीएम ने बताया कि ये सभी भर्तियां दिसंबर 2018 से पहले की जाएंगी। इसके अलावा बजट में नर्सिंग टीचर्स के 1000 पदों पर भी भर्ती की घोषणा की गई है। सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान में 5 हजार 518 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती होगी। वन विकास के लिए 151 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 500 फॉरेस्टर्स और 2000 फॉरेस्ट गार्ड्स की भी बहाली की जाएगी।
बजट के अन्य प्रमुख बातें इस प्रकार हैं: किसानों पर 30 सितंबर तक के 50 हजार तक के लोन और ओवर ड्यू पर ब्याज की माफ; 400 KV के एक सब स्टेशन का लोकार्पण होगा; 7,00,000 नए बिजली कनेक्शन का वादा; किसानों के लिए 2 लाख कृषि कनेक्शन का ऐलान; 650 करोड़ रुपये की टैक्स रियायत, कोई नए टैक्स नहीं; मिड डे मील प्रोग्राम में बच्चों को मिलेगा दूध; लग्जरी और एंटरटेन्मेंट टैक्स SGST से दिया जाएगा। इसके अलावा अन्नपूर्णा रसोई योजना का विस्तार होगा, सभी जिला कलेक्टर कार्यालय में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य- बीकानेर में मेडिकल कॉलेज में नई कैथ लैब की स्थापना होगी। अजमेर मेडिकल कॉलेज में भी नए कैथ लैब की स्थापना होगी। 27 जिला अस्पतालों में आधुनिक फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। शाहपुरा के हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जाएगा। 28 नए पीएसची खोले जाएंगी।
-बजट में सस्ते मकानों के लिए डीएलसी दरों में भी कटौती की है। सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मौजूदा डीएलसी में 10 फीसदी की कमी की जाएगी।