राजस्थान में IAS-IPS से लेकर RAS और RPS अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी, बनाई जा रही है लंबी लिस्ट

Rajasthan Transfer Posting: राजस्थान में एक बार फिर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में IAS-IPS से लेकर RAS और RPS अधिकारियों के फेरबदल की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि इसके लिए एक लंबी लिस्ट तैयार की जा रही है. खबर यह भी सामने आई है कि IAS-IPS अधिकारियों के तबादलों पर मंथन मुख्यमंत्री के स्तर पर किया जा रहा है.
जल्द जारी हो सकती है फेरबदल की लंबी सूची
राजस्थान में जल्द ही प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी सूची जारी की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने IAS और IPS अधिकारियों के तबादलों पर होमवर्क शुरू कर दिया है. इसके अलावा RAS और RPS अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर इन अधिकारियों के भी तबादले तय होंगे. सीएम के स्तर पर IAS-IPS अधिकारियों के तबादलों पर मंथन किया जा रहा है.
सभी विभागों से लिये जा रहे हैं इनपुट
RPS अधिकारियों की एक साल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की गई है. प्रशासनिक व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए कई अहम पदों पर बदलाव संभव है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार की सूची में कई कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों का स्थानांतरण हो सकता है. सरकार प्रशासनिक कसावट और सुशासन को प्राथमिकता दे रही है, जिसके चलते इस लिस्ट को लेकर सभी विभागों से इनपुट लिए जा रहे हैं.
बता दें भजनलाल सरकार ने पिछली बार भी बजट के बाद अधिकारियों के तबादले की निर्णय लिया था. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक विभागों में भारी संख्या में तबादले का दौर शुरू हुआ था. वहीं माना जा रहा है कि अब शिक्षा विभाग में भी तबादले पर फैसला आ सकता है.