राजस्थान: 6 की उम्र में हुई शादी, ससुरालवाले देते रहे धमकी, पर कोर्ट जाकर पाया इंसाफ
राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती, जिसकी 6 साल की उम्र में शादी कर दी गई थी, वह शादी के 12 साल बाद अब वह अपने बाल विवाह को खत्म कराने के लिए कोर्ट पहुंची है। जोधपुर के पिथावास गांव की रहने वाली पिंटू देवी का 6 साल की उम्र में सरन नगर में रहने वाले एक लड़के के साथ बाल विवाह कर दिया गया था। शादी के बाद से ही पिंटू देवी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर अब पिंटू देवी ने अपने पति से तलाक के लिए पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी डाली है।
पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल करने के दौरान पिंटू देवी ने बताया कि ‘जब वह सिर्फ 6 साल की थी तो उसकी शादी कर दी गई थी। तब से ही उनके सास-ससुर अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इससे मैं डर गई थी। इसके अलावा भी कई कारण हैं, जिनकी वजह से मैं अब अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती।’ वहीं पिंटू देवी के सास-ससुर ने धमकी दी है कि ‘यदि वह (पिंटू देवी) शादी के खिलाफ गई तो उसका और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।’ बता दें कि रिहैबलिटेशन साइक्लोजिस्ट और सारथी ट्रस्ट की ट्रस्टी कीर्ति भारती ने पिंटू देवी को कोर्ट जाने में मदद की है।