राज्यसभा चुनाव 2018: आप नेता आशुतोष बोले- धनबल से जीती बीजेपी, ‘गुप्ता बंधुओं’ की याद दिला लोगों ने कर दिया ट्रोल

Rajya Sabha Election 2018 ( राज्यसभा चुनाव 2018): आम आदमी पार्टी (APP) नेता आशुतोष अपने एक ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सांसदों के चयन पर भी निशाना साधा है। दरअसल पूर्व न्यूज एंकर आशुतोष ने हाल में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा धनबल से जीती है। शुक्रवार को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी ने एक बार फिर से तिकड़म, धनबल और जोड़तोड़ से एक दलित को हरा दिया।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘वाह रे मीडिया तंत्र! तिकड़म, धनबल से राज्यसभा जीत ली तो कहा जा रहा है कि ये बड़ी भारी जीत है और गोरखपुर-फूलपुर का दाग धुल गया। अच्छा है। जनता की अदालत में हारते रहो, और विधायक खरादते रहो! जय हो बीजेपी की!’ शुक्रवार किए एक और ट्वीट में आशुतोष ने लिखा, ‘भारतीय राजनीति में आंबेडकर ही क्यों हारते हैं ? या मिलकर हरा दिये जाते हैं ? ये सिलसिला अब लंबा नहीं खिंचे, बस इतना सा ख़्वाब है!’

बता दें कि यूपी की दस सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के सभी नौ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की जबकि एक सीट पर सपा उम्मीदवार जया बच्चन ने जीत हासिल ली। चुनाव की खास बात यह रही कि 9वीं सीट के लिए प्रर्याप्त वोट ना होने के बाद भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा और जीत पा ली। इसी सीट पर बसपा उम्मीदवार आंबेडकर मैदान में थे, जिन्हें सपा ने समर्थन देने की बात कही, लेकिन अंतिम समय में भाजपा ने सारे समीकरणों को धराशाई करते हुए अपने उम्मीदवार को जिता दिया।

आप नेता के सभी ट्वीट देखें तो उन्होंने राज्यसभा चुनाव में हुए इन्हीं उलटफेर को लेकर ट्वीट किए थे! मगर यूजर्स ने उल्टा उनसे तीखे सवाल पूछने शुरू कर दिए। विशाल ट्वीट कर लिखते हैं, ‘भाजपा ने एक दलित को राष्ट्रपति बना दिया, तब खुश नहीं हुए तुम।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘भाजपा ने देश को एक दलित राष्ट्रपति दिया है। भाजपा ने देश को एक ओबीसी मुख्यमंत्री दिया है, लेकिन AAP ने दिल्ली को सिर्फ धोखा दिया है और अन्ना हजारे को चूना लगाया है।’

प्रमिला तंज कसते हुए लिखती हैं, ‘आप ने कभी किसी दलित को राज्यसभा नहीं भेजा?’ एक यूजर लिखते हैं, ‘आप के मित्र सपा ने बड़ी आसानी से मनुवादी जया बच्चन को राज्यसभा में भेज दिया और एक दलित को बीच में ही छोड़ दिया।’ वहीं योगेश वत्स आप नेता पर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘अपनी राज्यसभा सीट गुप्ता जी को कितने मे बेची उसका हिसाब भी तो दे दो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *