राज्‍यसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी पार्टी के 3 विधायकों ने कर दी क्रॉस वोटिंग, पार्टी ने दिया नोटिस

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने के मामले में दोनों विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने अजगरा से विधायक कैलाश सोनकर और जाखानिया से त्रिवेणी राम को नोटिस दिया है। भासपा के यूपी विधानसभा में कुल चार विधायक हैं। मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि भासपा विधायक कैलाश सोनकर और त्रिवेणी राम ने भाजपा के उम्मीदवार की बजाय बसपा के उम्मीदवार को वोट दिया था।

शनिवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्री राजभर ने बताया कि मीडिया में आ रही क्रॉस वोटिंग की खबरों के बाद अजगरा से विधायक कैलाश सोनकर और जाखानिया से त्रिवेणीराम को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि दोनों से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यह इसलिए भी जरूरी है, ताकि पार्टी के लोगों पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसका सच सामने आ सके। राजभर ने नोटिस जारी कर दोनों विधायकों से कहा है कि वे इस आरोप के बाबत जवाब दें।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव से पहले भसपा प्रमुख राजभर ने भाजपा पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया था और काफी नाराजगी जताई थी। बाद में नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद वह शांत हो गए थे और राज्यसभा चुनाव में पार्टी के सभी विधायकों द्वारा भाजपा उम्मीदवार को वोट देने का वादा किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *