रान्या राव 38 करोड़ के हवाला रैकेट का हिस्सा? NDTV को मामले के अहम दस्तावेज मिले

Ranya Rao Hawala Racket: जांच एजेंसियों ने बताया कि सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव 38 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े हवाला रैकेट का हिस्सा हैं. NDTV ने मामले में तीसरे आरोपी साहिल जैन की रिमांड कॉपी हासिल की है. इस दस्तावेज में चौंकाने वाले विवरण हैं कि कैसे उसने और रान्या राव ने न केवल दुबई से सोने की तस्करी की, बल्कि कथित तौर पर हवाला के जरिए पैसे भी इधर-उधर किए. रान्या राव के अलावा, उनके करीबी सहयोगी तरुण राजू को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और वह दूसरे आरोपी हैं. तीसरा आरोपी साहिल जैन एक सोने का व्यापारी है, जिसने कथित तौर पर तस्करी किए गए सोने को ठिकाने लगाने में उनकी मदद की.

साहिल ने रान्या पर क्या बताया

जांचकर्ताओं के अनुसार, साहिल ने कहा है कि उसने जनवरी में 11.5 करोड़ रुपये के 14 किलो सोने को ठिकाने लगाने में “ए1” (आरोपी नंबर 1 रान्या राव) की मदद की. उसने यह भी कहा है कि उसने 55 लाख रुपये के हवाला के पैसे को बेंगलुरु में भेजने में भी रान्या की मदद की. रिमांड कॉपी के अनुसार, साहिल ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया है कि उसने फरवरी में 11.8 करोड़ रुपये के 13 किलो सोने और 11.25 करोड़ रुपये के हवाला के पैसे को दुबई भेजने में रान्या राव की मदद की. उसने 55 लाख रुपये के हवाला के पैसे को बेंगलुरु भेजने में भी उसकी मदद की. जांचकर्ताओं ने कहा है कि साहिल ने रान्या राव को दुबई और बेंगलुरु के बीच करीब 40 करोड़ रुपये के करीब 50 किलो सोने और 38 करोड़ रुपये के हवाला कैश को ठिकाने लगाने में मदद की.

रिमांड नोट में रान्या के बारे में क्या

रिमांड नोट के अनुसार, साहिल ने कहा है कि उसे इन सभी लेन-देन के लिए 55,000 रुपये का कमीशन मिल रहा था. दुबई से आने के बाद 3 मार्च को रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. राजस्व खुफिया निदेशालय की एक टीम ने उसके पास से सोने की छड़ें बरामद कीं. डीआरआई के एक बयान में कहा गया, “जांच करने पर, 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें पाई गईं, इन्हें चालाकी से शरीर में छिपाया गया था. सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की गई.”

रान्या राव कौन है

इसके बाद बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित रान्या के घर की तलाशी में जांचकर्ताओं को 2 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये नकद मिले. रिमांड नोट के अनुसार, यह नकदी संभवतः हवाला का पैसा है, जो उसने दुबई में सोना खरीदकर बेंगलुरु में बेचा था. रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. अधिकारी ने दावा किया है कि वह अपनी बेटी के संपर्क में नहीं थे और उसकी अवैध गतिविधियों से अनजान थे. अधिकारी को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है और मामले के बारे में पूछताछ भी की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इसमें शामिल थे या नहीं.