राफेल सौदा: राहुल गांधी का तंज, बोले- रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे थे, प्रधानमंत्री ने बदल दिया कांट्रैक्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर (गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री) पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने कहा, ‘रक्षा मंत्री गोवा में थे। वह दुकान से मछली खरीद रहे थे…उन्हें पता भी नहीं था कि मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने राफेल का कांट्रैक्ट ही बदल दिया।’ कांग्रेस अध्यक्ष शुरुआत से ही राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हमलावर रहे हैं। उनका आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में प्रति विमान बहुत ज्यादा कीमत देकर फ्रांस की रक्षा कंपनी के साथ करार किया है। यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी ने फ्रांस की डसॉल्ट कंपनी के साथ विमान खरीद समझौता करने से इनकार कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान राफेल विमान खरीदने की घोषणा कर दी थी। राहुल गांधी राफेल सौदे को घोटाला करार दे चुके हैँ। कांग्रेस अध्यक्ष राफेल लड़ाकू विमान खरीद मामले के अलावा व्यापम घोटाले को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी के लोगों ने मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला कर पूरी शिक्षा के सिस्टम को नष्ट कर दिया।’ बता दें कि व्यापम घोटाले के कई आरोपियों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है।

राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने बेलगाम के सौंदत्ती में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। कर्नाटक में अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक इसके लिए तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस नेता चुनावी रैलियों में लगातार पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस को स्थानीय मुद्दों पर बहस करने को कहा है। भाजपा के महासचिव पी. मुरलीधर राव ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव कर्नाटक में कर्नाटक के लिए हो रहा है। ऐसे में राज्य सरकार के कामकाज पर बहस होनी चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य नेता राफेल के साथ ही नीरव मोदी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ की चपत लगाने पर भी पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को निशाना बना रहे हैं। भाजपा नेता भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *