रामनाथ कोविंद के शपथ से पहले बीजेपी को हुआ बड़ा फायदा, 700 सौ दलित परिवार हुए शामिल
शिमला। प्रधानमंत्री मोदी ने दलित समुदाय के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाकर बड़ा दांव चला है और उनकी यह रणनीति सफल होने लगी है। रामनाथ कोविंद के शपथ समारोह से पहले भारतीय जनता को बड़ा फायदा हुआ है। मनाली में कार्यक्रम के दौरान 700 दलित परिवारों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बीजेपी मनाली मंडल द्वारा किया गया दलित सम्मेलन
हिमांचल प्रदेश के मनाली जिले में रविवार को भाजपा मनाली मंडल द्वारा दलित स्वाभिमान सम्मेलन कराया गया। इस सम्मेलन में बीजेपी से शिमला सांसद व अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी दौरान लगभग् 700 दलित परिवारों ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं। इससे उत्साहित बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी ने दलित समुदाय के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाकर दलितों को आगे बढ़ाना चाहती है
सांसद वीरेन्द्र ने कहा…
शिमला के सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी दलित समुदाय को उठाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी आगे 68 विधानसभाओं में दलित स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन करायेगा।