रायबरेली: ड्रोन कैमरों से हो रही है निगरानी, मृतकों के परिजनों को केंद्र सरकार देगी 5 लाख रुपये
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार (10 अगस्त) सुबह भीषण ट्रेन हादसा हो गया. हरचंदपुर के आउटर के पास सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन समेत 5 बोगियां पटरी से उतर गईं. न्यू फरक्का एक्सप्रेस के अचानक बीच रास्ते में पटरी से उतर जाने से अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, हादसे के बाद ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा हैै कि मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है. हादसे में मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
हादसे की जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि स्थितियों पर निगरानी के लिए ड्रोन और लंबी दूरी के कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को जल्द से जल्द लखनऊ रवाना करने की तैयारी की जा रही है.
यूपी सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों और घायलों के इलाज के लिए मुआवजे का ऐलान करने के बाद केंद्र सरकार ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी, जबकि मामूली चोट वाले यात्रियों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है.
ट्रेन के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. यहां राहत एवं बचावकर्मियों ने राहत कार्य शुरू किए, जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार ये हादसा हुआ कैसे.