राष्ट्रगान के दौरान खड़ा न होने वालों पर भड़की ओलंपिक शूटर
हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की स्टार शूटर हिना सिद्धू ने राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया है। उनका कहना है कि राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने का तो यही मतलब हुआ कि आप आराम से बैठकर पॉपकॉर्न खाते रहें और बात करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें एक खिलाड़ी होने पर बेहद गर्व है और वे इस मामले में खुद को खुशकिस्मत मानती हैं। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने का तो यही मतलब हुआ कि आप आराम से बैठकर पॉपकॉर्न खा सकते हैं, फोन पर जोर-जोर से बात कर सकते हैं, पास में बैठे लोगों से भी बात कर सकते हैं। कभी-कभी मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं एक खिलाड़ी हूं… हम लोग तो इस बारे में कल्पना तक नहीं कर सकते। बिना राष्ट्रगान सुने मेडल जीतना आधा भी अच्छा नहीं लगता है।’