राष्ट्रपति से मिल शराब माफिया के मसले पर स्वाति जयहिंद ने की बात

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति  को राजधानी में शराब और ड्रग्स की बढ़ती अवैध बिक्री और इसकी वजह से महिलाओं के लिए पैदा हुई सुरक्षा की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्रपति  को बताया कि दिल्ली में शराब और ड्रग्स घरों में खुले में बेंची जा रही है। दिल्ली महिला आयोग के प्रयत्नों से सैकड़ों शराब की बोतलें पकड़ी गई हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से बलात्कार को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने की भी मांग की। दिल्ली महिला आयोग द्वारा जारी बयान में बताया गया कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति ने शनिवार को अपनी मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति को बताया कि दिल्ली की महिलाओं और बच्चियों को इसका नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि इसकी वजह से क्षेत्र में महिलाओं और बच्चियों के अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।

यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े पैमाने पर ये आपराधिक गतिविधियां पुलिस की नाक के नीचे चल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे राजधानी के नरेला में एक स्थानीय महिला स्वयंसेवक ने एक घर से 350 शराब की बोतलें पकड़वाने में दिल्ली महिला आयोग की मदद की और शराब पकड़वाने पर उस महिला पर वहां के शराब माफिया ने हमला कर दिया और दिन दहाड़े उसको नंगा कर के घुमाया। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते बलात्कार के मामलों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि राजधानी में रोजाना लगभग 6 बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। 11 महीने की छोटी-छोटी बच्चियों तक का बलात्कार हो रहा है। जयहिंद ने दिल्ली में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने की मांग की जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली पुलिस आयुक्त और दिल्ली महिला आयोग शामिल हों। इस समिति की महीने में काम से कम 2 बार बैठक हो और इन बैठकों में राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने और अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री रोकने के लिए निर्णायक कदम उठाए जाएं। इसके अलावा बच्चों के बलात्कार रोकने के लिए कड़ा कानून बने। जैसे अभी कुछ समय पहले मध्यप्रदेश में एक कानून पास हुआ है, वैसे ही एक कानून देश की संसद में पास होना चाहिए जिसमें बच्चों के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा का प्रावधान हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *