राष्‍ट्रगान का सम्‍मान: फौजी ने की जज्‍बे की तारीफ तो विजेंदर ने कहा- ये तो सबका धर्म है भाई

राष्‍ट्रगान के सम्‍मान में खड़े न होने वाले लोगों को लेकर गौतम गंभीर, विजेंदर सिंह जैसे खिलाड़‍ियों ने सवाल उठाए हैं। गंभीर ने जहां 27 अक्‍टूबर को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”क्लब के बाहर 20 मिनट तक खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं, आधे घंटे तक किसी रेस्तरां के बाहर खड़े होकर इंतजार कर सकते हैं लेकिन 52 सेकंड तक राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना काफी कठिन है।” वहीं विजेंदर ने #StandWithAnthem हैशटैग के साथ लिखा, ”फ़ौजी भाइयों के सम्मान में हरदम खड़ा रहूँगा राष्ट्रगान में।” इसके जवाब में मुकेश फौजी नाम के यूजर ने विजेंदर से कहा कि ”मैं एक सैनिक हूं और देश की रक्षा करना मेरा धर्म है। आप जैसों के दिए हौसले के सहारे ही बिना सर्दी-गर्मी देखे सीना तान खड़े रहते हैं हम।” इसके जवाब में विजेंदर ने लिखा, ”यह सभी का धर्म है भाई। अगर हर कोई देश के प्रति जिम्‍मेदारी निभाने लगे तो हमें किसी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।” फौजी ने जवाब देते हुए कहा, ‘धन्यवाद भाई! देश के लिए कभी भी, कहीं भी, कुछ भी और कैसे भी! हौसला बढ़ाने के लिए दिल से धन्यवाद हमारे हीरो हमारे साथ।”

हाल ही में मशहूर अभिनेता कमल हसन ने भी सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा था की देशभक्ति दिखाने के लिए दवाब न बनाया जाए और न ही देशप्रेम से जुड़ी उनकी परीक्षा ली जाए। सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा होना जरुरी नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को नियंत्रित करने के लिए नियमों में संशोधन पर विचार करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *