राष्‍ट्रगान के दौरान वसुंधरा राजे ने की फोन पर बात? इन तस्‍वीरों के जर‍िए हो रहा आरोप-प्रत्‍यारोप

क्‍या राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने राष्‍ट्रगान के दौरान मोबाइल पर बात कर राष्‍ट्रगान का अपमान किया? कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर शेयर कर ऐसा आरोप लगा रहे हैं। यह तस्‍वीर नौ अक्‍टूबर को भाजपा कार्यकारिणी की बैठक की है। इसमें सभी नेता सावधान की मुद्रा में खड़े दिखाई दे रहे हैं, लेकिन राजे कान से फोन लगाए दिख रही हैं। हालांकि इससे यह साबित नहीं हो रहा कि यह फोटो राष्‍ट्रगान बजने के दौरान की है। लेकिन कई लोग ऐसा दावा कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हालांकि कई लोगों ने इसकी विश्‍वसनीयता पर सवाल भी उठाया है। उन्‍होंने पूछा है कि क्‍या कहीं इसका वीडियो उपलब्‍ध है? एक व्‍यक्‍त‍ि ने एक दूसरी तस्‍वीर शेयर कर आरोप को गलत बताया है। यह तस्‍वीर वसुंधरा राजे द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई है। इसमें वह भी सभी नेताओं के साथ सावधान मुद्रा में दिखाई दे रही हैं। यह तस्‍वीर शेयर करते हुए एक शख्‍स ने दावा कि‍या है कि जिस तस्‍वीर के आधार पर राष्‍ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है वह राष्‍ट्रगान बजने के एक-दो क्षण आगे-पीछे की हो सकती है।

राजे पर आरोप लगाने वाले कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्सस:

 

Vasundhara singing national anthem on phone,,,She is true nationalist,????

If this pic is after 8 o’clock in the night, we can pardon Vasundhara for not respecting National Anthem – even IPC gives exemption. ?

View image on Twitter

इन्‍हें गलत ठहराने वाले दे रहे ऐसी दलीलें:

 

were u there? any video?
am not saiing if it’s true or not. don’t make judgements yet. look for video which will be a proof.

Vasundhara ji was standing during anthem, might merely be a gap of a second or two between her & others.
Proof –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *