राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक, सोनिया ने मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी की अध्यक्षता में हाल ही में गठित की गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की पहली बैठक हो रही है। रविवार की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सोनिया गांधी व कमेटी में शामिल कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शिकरत की। नई वर्किंग कमेटी की इस बैठक में राहुल गांधी ने सभी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीडब्लूसी भूतकाल, वर्तमान और भविष्य को जोड़ने वाले एक ब्रिज की तरह काम करती है। उन्होंने सभी सदस्यों से देश के उत्पीड़ित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए साथ में काम करने की अपील की। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कमेटी के सदस्यों को याद दिलाया कि कांग्रेस की भूमिका ‘देश की आवाज’ की तरह काम करना है और इसकी जिम्मेदारी ‘वर्तमान और भविष्य’ सुधारना है।
वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मीटिंग में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के व्याख्यान उनकी निराशा को दर्शाते हैं, क्योंकि अब केंद्र में बीजेपी के दिन गिनेचुने ही बचे हैं। वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी दावा करती है कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन इसके लिए कृषि सेक्टर को 14 फीसदी की दर से ग्रो करने की जरूरत है और इस वक्त ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
आपको बता दें कि इस हफ्ते राहुल गांधी ने कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी का गठन किया और पुरानी कमेटी में शामिल वरिष्ठ नेताओं जैसे दिग्विजय सिंह, सीपी जोशी, जनार्दन द्विवेदी, सुशील कुमार शिंदे और ऑस्कर फर्नांडिस को जगह नहीं दी। राहुल ने नई सीडब्लूसी में युवा नेताओं और कुछ अन्य अनुभवी नेताओं को शामिल किया, जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जतिन प्रसाद, तरुण गोगोई, सिद्धारमैया, शीला दीक्षित, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं। इसके अलावा राहुल ने सीडब्लूसी के सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई है। इस नई कमेटी में कुल 51 नेता शामिल हैं, जिनमें से 23 मुख्य सदस्य, 18 स्थायी इनवाइटीज (आमंत्रितगण) और 10 विशेष आमंत्रितगण हैं।