राहुल गांधी ने ‘उधार’ ली थी जैकेट? मेघालय में कांग्रेस अध्यक्ष ने किया खुलासा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जैकेट को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीति तेज हो गई है। दरअसल राहुल गांधी मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में कांग्रेस की ओर से आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां राहुल ने काली जैकेट और नीली जींस पहन रखी थी। बाद में भाजपा की मेघायल इकाई ने राहुल गांधी की जैकेट को कीमती बताते हुए उनपर तंज कसा था। भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि उन्होंने जो जैकेट पहनी थी वो ‘उधार’ ली हुई थी। दरअसल बीते मंगलवार को भाजपा की मेघालय यूनिट ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में एक तरफ राहुल की तस्वीर लगाई गई। दूसरी तरफ एक ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट का स्क्रीन शॉट भी दिया गया। इसमें राहुल की पहनी जैकेट से मेल खाती एक जैकेट की तस्वीर भी लगाई गई। जिसकी कीमत 995 डॉलर बताई गई। इस लिहाज से इस जैकेट की कीमत करीब 64 हजार रुपए बैठती है।
भाजपा के इन आरोपों पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आरोपों को हंसी में टालते हुए कहा है कि ऐसी जैकेट 700 रुपए में भी मिल सकती है। मीडिया से बात करते हुए रेणुका ने कहा कि मैं ये नहीं समझ पा रही कि मुझे बीजेपी के इस उतावलेपन पर हंसना चाहिए या रोना। आप कहना चाहते हैं कि लोग बैठकर ऑनलाइन कीमत सर्च कर रहे हैं। ऐसी जैकेट मैं 700 रुपए में दिखा सकती हूं। अगर प्रधामंत्री चाहें तो मैं उन्हें भी भेज दूंगी। और ये आरोप सूटबूट की सरकार की तरफ से बोला जा रहा है। सूट जो उनके नाम के फैब्रिक से बनाया गया था जो उन्होंने अमेरिकी प्रधानमंत्री के आने पर पहना था।