राहुल गांधी से मुलाकात के बाद गुजरात पार्टी चीफ ने दे दिया इस्तीफा! दफ्तर ने किया खंडन
खबर है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बीते रविवार (18 मार्च, 2018) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया! हालांकि, उनके दफ्तर ने इसका खंडन किया है। दरअसल, सोलंकी 21 मार्च से करीब ढाई महीने के लिए छुट्टियां मनाने अमेरिका जाने वाले हैं। उन्हें दिसंबर, साल 2015 में राज्य का पार्टी चीफ नियुक्त किया गया था। इससे पहले 2005 से 2007 तक वह इस पद पर थे। दूसरी तरफ, कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि सोलंकी ने ऑल इंडिया कंग्रेस कमेटी (AICC) के 84वें महाधिवेशन के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी चुनाव में उनके प्रदर्शन से खुश नहीं थे। इसलिए आम चुनावों को देखते हुए उनके स्थान पर किसी अन्य को गुजरात की जिम्मेदारी देने की खबर थी। सोलंकी के इस्तीफे के पीछे खबर यह भी है कि विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के बाद भी उन्हें राज्य सभा का उम्मीदवार नहीं बनाया गया। संकेत हैं कि पार्टी अब उन्हें साइडलाइन कर रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सोलंकी को जब इसका आभास हुआ कि पार्टी नेतृत्व उन्हें किनारे कर रहा है तो उन्होंने अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
सूत्रों का यह भी कहना है कि गुजरात में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में सोलंकी की स्वीकार्यता बहुत ही कम थी। इसका एक कारण यह भी है कि गुजरात में कांग्रेस का इंचार्ज बनने के बाद सोलंकी ने पार्टी नेताओं से कहा था कि उनसे मिलने के लिए एडवांस में अप्वाइंटमेंट लें। इससे कार्यकर्ताओं और उनके बीच दूरी बढ़ती चली गई।
सोलंकी को तब भी कांग्रेस हाईकमान की नाराजगी का सामना करना पड़ा था, जब राज्यसभा चुनाव में आठ कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी के खिलाफ मतदान किया। तब कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल बहुत कम अंतर से जेडीयू विधायक की मदद से जीते थे।