राहुल त्रिपाठी ने खेली शानदार पारी, राजस्थान ने 30 रन से जीता मैच
शनिवार (19 मई) को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 30 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी महज 134 रन पर ही सिमट गई। आरसीबी को कप्तान विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा। कोहली टीम के खाते में महज 4 ही रन बना सके। इसके बाद पार्थिव पटेल (33) और एबी डीविलियर्स ने 55 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। डीविलियर्स 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रन बना पवेलियन लौटे। मगर दूसरे छोर पर मोईन अली (1), मंदीप सिंह (3) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (2) कुछ खास नहीं कर सके। विपक्षी टीम की ओर से श्रेयस गोपाल ने 16 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलाव बेन लॉफलिन-जयदेव उनादकट को 2-2, जबकि कृष्णप्पा गौतम-ईश सोढ़ी को 1-1 सफलता हाथ लगी।
राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर को पारी की शुरुआत करने भेजा, मगर वह बगैर खाता खोले ही लौट गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी के बीच 99 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। रहाणे ने टीम के खाते में 33 रन जोड़े। हालांकि राहुल त्रिपाठी ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। त्रिपाठी ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। उनका हेनरिक क्लासेन ने बखूबी साथ निभाते हुए 32 रन बनाए, जिसके दम टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य आरसीबी को दे सकी। विपक्षी टीम की ओर से उमेश यादव को 3, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 सफलता हाथ लगी।