राहुल ने ट्वीट कर उद्धव को किया बर्थडे विश, मुंबई कांग्रेस ने किया रिट्वीट, समझें-सियासी खेल
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 27 जुलाई 1960 को जन्मे उद्ध आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर समाज के अलग अलग क्षेत्रों से लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। मौजूदा राजनीतिक माहौल में उद्धव ठाकरे के लिए जिस बधाई का खास महत्व है वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का। बीजेपी-शिवसेना के बीच रिश्तों में चल रहे खटास, शिवसेना अध्यक्ष द्वारा कई मौकों पर राहुल की तारीफ के बीच कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लिखे गये ट्विटर संदेश के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि शिवसेना और कांग्रेस की वैचारिक राजनीति दो ध्रुवों पर है। लेकिन मौजूदा राजनीति और महागठबंधन की खबरों के बीच कुछ भी संभव है। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए लिखा है, “श्री उद्धव ठाकरे जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं, मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशियों के लिए कामना करता हूं।” इस ट्वीट को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया गया है। यही नहीं मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।
Best wishes to Shri Uddhav Thackeray ji, on his birthday. I wish him good health and happiness always.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2018
हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने भी शिवसेना प्रमुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि बीजेपी और शिवसेना की 25 साल की दोस्ती खत्म हो चुकी है। हाल ही में शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिये एक इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर हमला किया था और कहा था कि उनकी रैलियों का पैसा कहां से आता है कोई नहीं जानता है। शिवसेना कई मौकों पर कांग्रेस की तारीफ करती आई है। पिछले सोमवार को शिवसेना ने कहा था कि कई राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद भी कांग्रेस एक राष्ट्रीय स्वीकार्यता वाली पार्टी है और इसके बिना विपक्षी एकता संभव नहीं है।
शिवसेना ने हाल के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के भाषण की तारीफ की थी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि राहुल अब विपक्ष के नेता हैं, संसद में उनके भाषण से ये बात साबित हो गई है। बता दें कि शिवसेना अध्यक्ष पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ भी मोर्चा खोलने वाले हैं। इसके लिए उद्धव ठाकरे उत्तर प्रदेश में आने वाले हैं। शिवसेना के मुताबिक उद्धव वाराणसी जाएंगे और अयोध्या में रैलियां करेंगे। शिवसेना के इस कदम के अहम मायने निकाले जा रहे हैं।