राहुल बोले- घट रही पीएम की साख, यह ग्लोबल सर्वे कह रहा कुछ अलग बात
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भले ही जीत हासिल कर ली है, लेकिन 99 सीटों पर ही वह सिमट गई। वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने कड़ी टक्कर देते हुए 77 सीटें जीतने में सफलता हासिल कर ली। बीजेपी द्वारा कम सीटें जीतने के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़े किए। मंगलवार को उन्होंने दावा किया की देश पीएम मोदी की बात नहीं सुन रहा है। राहुल गांधी का यह दावा नवंबर में आए उस सर्वे के बिल्कुल विपरीत है जिसमें यह कहा गया था कि मोदी सरकार दुनिया की सबसे ज्यादा विश्वसनीय सरकार है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ने नवंबर में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें यह दावा किया गया था कि देश के करीब तीन चौथाई यानी 75 फीसदी लोग मोदी सरकार पर भरोसा करते हैं।
‘गवर्नमेंट एट ग्लांस-2017′ नाम से आए इस सर्वे में आंकड़ों के हिसाब से यह बात कही गई थी। केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्राजील, चीन, कोलंबिया, इंडोनेशिया, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को लेकर भी आंकड़े दिए गए थे। इसमें हेल्थ केयर, एजुकेशन और न्याय जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस करते हुए सरकार का आंकलन किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जहां तीन चौथाई लोग सरकार पर भरोसा करते हैं, तो वहीं अमेरिका के एक तिहाई लोगों को ही अपनी सरकार पर विश्वास है। इसके अलावा ग्रीस में हर 10 लोगों में से किसी 1 को ही सरकार पर भरोसा है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जहां रिपोर्ट पीएम मोदी की सरकार को बेहतर बता रही है तो वहीं राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात को देश नहीं सुन रहा है। राहुल ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘‘तीन चार महीने पहले जब हम गुजरात गए थे तो कहा गया था कि कांग्रेज भाजपा से नहीं लड़ सकती। तीन चार महीने में हमने ठोस काम किया। सिर्फ मैंने नहीं, एआईसीसी की टीम और गुजरात के लोगों ने भी। आपने नतीजे देखे हैं। भाजपा को गुजरात में जबरदस्त झटका लगा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए अच्छा नतीजा है। ठीक है कि हम हार गए। अगर थोड़ा और ठीक करते तो जीत जाते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं। चुनाव जीतने वालों को बधाई देता हूं।’’