रिपब्लिक टीवी पर भड़के कुमार विश्वास, बताया भारत का सबसे ज्यादा शोर करने वाला चैनल
आम आदमी पार्टी (एएपी) नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर रिपब्लिक टीवी पर तंजा कसा है। जो वीडियो शेयर किया है वो भी रिपब्लिक टीवी का है। वीडियो में टीवी रिपोर्टर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार (27, सितंबर) सुबह मची भगदड़ पर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं। रिपोर्टर इस हादसे पर बार-बार पूर्व सीएम से कुछ कहने के लिए कहती हैं, लेकिन वो रिपोर्टर को जवाब नहीं देते और चले जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए आप नेता लिखते हैं, ‘इनसे मिलिए भारत के सबसे बड़े ध्वनि-प्रदूषक, आज की दुर्घटना पर पिछले सीएम से जवाब-तलब? बेहया के जंगल में ये सबसे प्रलापी शाखामृग हैं।’
ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अमित गुप्ता लिखते हैं, ‘लोगों को हिंदू-मुस्लिम मुद्दों में उलझाते रहे ताकि बाकी मुद्दों से ध्यान भटक सके।’ सूरज शुक्ला लिखते हैं, ‘आप तो स्वयं ही प्रदूषण हैं।’ कुमार लिखते हैं, ‘मुंबई में हुए दुखद हादसे को टाला जा सकता था। पुल की झरझर हालत की खबर रेल मंत्रालय को दी गई थी। लेट लतीफी के कारण गई 22 लोगो की जान।’ फरियाद हुसैन लिखते हैं, ‘ये भारत है, यहां कुछ भी हो सकता है।’
दिवाकांत गर्ग लिखते हैं, ‘आज जितना आप दूसरों को लेकर छीटाकशी कर रहो हो उतना ध्यान अगर अपनी पार्टी पर दिया होता तो आज शायद आपकी पार्टी का इतना बुरा हाल नहीं होता।’ विष्णु लिखते हैं, ‘सर थोड़ा आसान भाषा मैं लिखिए नहीं तो येल यूनिवर्सिटी वालों के पल्ले नहीं पड़ेगा।’ प्रवीण चंदर लिखते हैं, ‘बहुत सही सर, ध्वनि प्रदूषक नाम देकर आपने हम सबका दिल जीत लिया। ध्वनि प्रदूषक तो है ही साथ ही दिमाग भी नहीं है क्या किससे पूछना चाहिए।’