रिपोर्ट: देश की सबसे बड़ी डिफेंस डील! 1,42,310 करोड़ में खरीदे जाएंगे 114 फाइटर जेट
देश की रक्षा तैयारियों को पुख्ता करने के लिए केन्द्र सरकार रक्षा खरीद के लिए कई डील कर रही है। अब खबर आयी है कि सरकार देश की अभी तक कि सबसे बड़ी डिफेंस डील करने की तैयारी कर रही है। यह डील लंबे समय से मांग की जा रही फाइटर जेट की जरुरतों को पूरा करने के लिए की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सरकार 20 बिलियन डॉलर (1.4 लाख करोड़ रुपए) में 114 फाइटर जेट की डील करने पर विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने फ्रांस के साथ 59000 करोड़ रुपए की 36 राफेल फाइटर जेट की डील भी की है। हालांकि इस डील को लेकर भाजपा और कांग्रेस में ठनी हुई है और दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। इकॉनोमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार, डिफेंस मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल इस महीने या फिर अगले महीने 114 फाइटर जेट की डील पर विचार कर सकती है।