रेणुका चौधरी पर पीएम मोदी की टिप्‍पणी के बाद परेश रावल बोले- हंसी और फंसी!

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज कसने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। भाजपा सांसद परेश रावल ने एक ट्वीट कर इस मामले में मौज ली है। उन्होंने लिखा है- हंसी और फंसी। भले ही परेश रावल ने इसमें रेणुका चौधरी का नाम नहीं लिया है मगर राज्यसभा में हंसी की घटना को लेकर मचे हंगामे से इसे जोड़कर देखा जा रहा है। परेश रावल इससे पहले भी अपने ट्वीट से कई नेताओं और तमाम अ शख्सियतों पर निशाना साधते रहे हैं। जिस पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। परेश रावल के ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मौज लेनी शुरू की। सुमन शेखर सिंह ने लिखा- सर जी, जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तैसी…।

 

एनके खेतान ने लिखा- हंसी और मोदी जी के जाल में मछली फंसी। राज बाबा ने नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा,’मोदी जी ने तो बस रामायण का उदाहरण दिया था, अब कांग्रेस रेणुका को…..समझे तो यह उसकी सोच और परेशानी है।’ बता दें कि बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे थे, तब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी तेज आवाज में हंस रहीं थी, जिसेस भाषण में रुकावट आ रही थी। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका तो प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि-जाने दीजिए सभापति जी, रामायण के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुन रहा हूं। इसके बाद कांग्रेस नेताओं और खुद रेणुका ने इसे महिला सम्मान से जुड़ते हुए मोदी की टिप्पणी की निंदा की थी। जब मोदी ने तंज कसा था तो भाजपा के सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर मौज ली थी।

परेश रावल के ट्वीट पर कुछ यूं आई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं( स्क्रीनशॉट)परेश रावल के ट्वीट पर यूजर्स ने ली मौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *